Apne chote bhai ko khat likhe aur use padhai se mutaliq Chand tajaweez dain
Answers
Answer: 1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 मार्च, 2019
प्रिय छोटे भाई रमन,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें मन लगा कर पढ़ाई करनी है | सारा समय पढ़ाई को देना है | जीवन में सफलता पाने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है | समय के साथ पढ़ाई करना बहुत जरूरी है | अच्छे दोस्तों की संगती में रहना और कोई भी गलत काम की और ध्यान मत लगाना | पुस्तकालय से अतिरिक्त पुस्तकें लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नहीं| नियमित दोहरना करो| समय-सारणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करना|
हमेशा परिश्रम करना और अपने लक्ष्य को मत भूलना। आशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे| तुम परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ |
तुम्हारा बड़ा भाई,
सुरेश |
Explanation: