Hindi, asked by vanshmakwana1615, 1 year ago

Apne chote bhai ko Mithi Vani ka mahatva batate Hue Patra likho

Answers

Answered by shailajavyas
124

Answer: मीठी वाणी का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र

Explanation: 24,आजाद नगर,

अनल सोसायटी,

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

प्रिय अनुज सुधीर

शुभ आशीष

तुम्हारा पत्र मिला। खुशी हुई ।

यह जानकर हैरानी हुई कि तुम्हारी अपनी कक्षा में पुन: किसी अन्य विद्यार्थी मित्र से अनबन हो गई। इसका मुख्य कारण तुम्हारी कठोर वाणी है।

अनुज, यदि तुम यदि अपनी वाणी में सुधार करोगे और सबसे मीठा बोलोगे तो निश्चय ही सभी के चहेते बन जाओगे । तुमने पढ़ा ही होगा कि " ऐसी बाणी बोलिए मन का आपा खोए , औरन को---" , "कागा काको धन हरे कोयल काको देत ------" याद रखो कि "मनुष्य कैसा है ? " इस बात का परिचय उसके बोलने से ही होता है, अर्थात वाणी वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने व्यक्तित्व को उजागर करते हैं तथा हमारी सोच और विचार प्रस्तुत करते हैं । अतएव हमें सदैव मीठी वाणी एवं अच्छे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। जिसके फलस्वरूप हम सामने वाले के मन मस्तिष्क में अपनी छाप छोड़ सकें । मैं जानता हूं तुम्हारा हृदय साफ हैं किंतु हृदय की विशालता या उसकी वास्तविकता की प्रस्तुती वाणी से ही संभव है , इसलिए हमेशा मीठी वाणी बोलो।

आशा करता हूं कि तुम्हें मेरी बातें अच्छी लग रही होंगी । तुम इस सीख पर अवश्य अमल करोंगे ।

तुम्हारा अग्रज

दीपक

दिनांक23/5/2019

Answered by dhruvthakur2020
5

Answer:

Answer: मीठी वाणी का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र

Explanation:

24,आजाद नगर,

अनल सोसायटी,

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

प्रिय अनुज सुधीर

शुभ आशीष

तुम्हारा पत्र मिला। खुशी हुई ।

यह जानकर हैरानी हुई कि तुम्हारी अपनी कक्षा में पुन: किसी अन्य विद्यार्थी मित्र से अनबन हो गई। इसका मुख्य कारण तुम्हारी कठोर वाणी है।

अनुज, यदि तुम यदि अपनी वाणी में सुधार करोगे और सबसे मीठा बोलोगे तो निश्चय ही सभी के चहेते बन जाओगे । तुमने पढ़ा ही होगा कि " ऐसी बाणी बोलिए मन का आपा खोए , औरन को---" , "कागा काको धन हरे कोयल काको देत ------" याद रखो कि "मनुष्य कैसा है ? " इस बात का परिचय उसके बोलने से ही होता है, अर्थात वाणी वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने व्यक्तित्व को उजागर करते हैं तथा हमारी सोच और विचार प्रस्तुत करते हैं । अतएव हमें सदैव मीठी वाणी एवं अच्छे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। जिसके फलस्वरूप हम सामने वाले के मन मस्तिष्क में अपनी छाप छोड़ सकें । मैं जानता हूं तुम्हारा हृदय साफ हैं किंतु हृदय की विशालता या उसकी वास्तविकता की प्रस्तुती वाणी से ही संभव है , इसलिए हमेशा मीठी वाणी बोलो।

आशा करता हूं कि तुम्हें मेरी बातें अच्छी लग रही होंगी । तुम इस सीख पर अवश्य अमल करोंगे ।

तुम्हारा अग्रज

दीपक

Similar questions