Apne chote bhai ko mobile ka sadupyog btate hue patra likhiye
Answers
Answered by
15
.26/11,
मंदिर वाली गली,
उत्तर प्रदेश, लखनऊ
12.09.2019
प्रिय भाई सौरभ,
भाई सौरव आशा करता हूँ कि घर में सब कुशल मंगल होंगे I मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें मोबाइल के सदुपयोग के बारे में बताना चाहता हूँ I मोबाइल के जरिए आप संसार भर में कहीं भी कुछ भी कर सकते हैं I मोबाइल ने आजकल बहुत ही ज्यादा प्रगति प्राप्त की है आजकल के मोबाइल के अंदर फंक्शन आ रहे हैं ईमेल कॉलिंग मैसेज गूगल आदि I
इन सभी का इस्तेमाल करके तुम अपनी पढ़ाई को बहुत ही सरल बना सकते हो और साथ ही इसे अपने दिन के अंदर लाकर अपनी जीवन शीला को भी बहुत प्रभावी बना सकते हो I मैं इस पत्र के साथ तुम्हें एक मोबाइल फोन भी भेज रहा हूँ जिसमे सभी आधुनिक फीचर्स हैंI
तुम्हें बहुत सारा प्यार
तुम्हारा भाई
अजय
Similar questions