Hindi, asked by ayaanjiandani, 8 months ago

Apne chote bhai ko padhai ke sath khel kood aur anya खेल प्रतियोगिताओं mein bhaag lene ke liye patra likho. Class 10 Hindi.

Please don't spam.

Answers

Answered by riddhitiwari42
2

Answer:

बी -74, गोस्वामी कालोनी,

बंजरिया, बिसौली,

जिला-बदायूँ

दिनांक: २५.१०.२०१५

प्रिय अंज पवन,

तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि आप दृढ़तापूर्वक हो और अपनी पढ़ाई पूरी तरह से कठिन और लगन से कर रहे होंगे।

मनुष्य के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ नित्य खेल-कूद व व्यायाम का भी विशेष महत्व है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि मनुष्य दैनिक कार्यों के अतिरिक्त व्यायाम आदि पर भी ध्यान दे। खेल-कूद व व्यायाम से शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है जो व्यक्ति को हृष्ट-पुष्ट रखता है। इसके अतिरिक्त प्रात: काल स्वच्छ वायु में भ्रमण से शरीर और मन के विकार दूर होते हैं। फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन आदि सभी खेल व्यायाम का एक ही रूप हैं।

अत: मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व व्यायाम को भी समान रूप से महत्व दोगे। यह सत्य है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

सभी शुभकामनाएँ के साथ,

तुम्हारा भाई

पंकज गिरि

Answered by rishabhsingh9934
2

Answer: प्रिय भाई मनोज

मैं ठीक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक हो गए मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं मैं तुम्हें बताना चाहता हूं की एक इंसान अपनी सेहत पर ध्यान रखने के लिए खेलकूद करता है अतः मेरी तुमसे यह नर्म निवेदन है कि तुम भी खेलकूद के प्रतियोगिता में भाग लो और जीतो और अपने सेहत को बनाए रखो

तुम्हारा बड़ा भाई

ऋषभ

Explanation:

Similar questions