Hindi, asked by namdevsk, 10 months ago

Apne chote bhai ko patra likh kar bataye ki vah padhai ke sath sath apni sehat ka dhyan bhi rakhe

Answers

Answered by avinishkashyap15
69

आपका पता

दिनांक -----------

प्रिय अ ब क (भाई का नाम)

बहुत प्यार!

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी अब स्वस्थ होंगे। मुझे पिताजी से पता चला कि तुम अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए बहुत मेहनत कर रहे हो। यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, इसलिए इस संबंध में लापरवाही उचित नहीं है। स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम करना बहुत ज़रूरी है। खेल-कूद व व्यायाम से शरीर में रक्त संचार सुचारु रूप से होता है। जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त प्रातःकाल स्वच्छ हवा में टहलने से शरीर और मन के विकार दूर होते हैं। इसलिए रोज़ सबेरे थोड़ी देर टहलने जाया करो। और शाम को थोड़ी देर मैदान में जाकर दोस्तों के साथ खेल लिया करो।

मुझे पूरा विश्वास हे कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम और खेल कूद के लिए भी समय निकालोगे।

मम्मी, पापा को मेरा चरणस्पर्श कहना और छोटी को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारा प्यारा भाई

अ ब क (आपका नाम)

BRAINLIEST PLEASE

Answered by sakshikamra29
12

amazing answer dear ...

great job

Similar questions