Hindi, asked by sk2022379gmailcom, 1 year ago

Apne chote bhai ko patra likhte hue bataiye ki patang udate samay kon kon si savdhaniya baratni chaiye.

Answers

Answered by 1Chaitanyajha
182
प्रिय अनुज
क.ख.ग.

शुभाशीष अनुज,आशा करता हूँ की तुम वहाँ बहुत खुश होगे,माँ को तुम्हारी याद बहुत सताती रहती है,मकरसंक्रांति के अवसर पर तुम पतंगबाजी करने के समय कुछ सावधानियां बरतना,आगे पीछे देख के दौड़ना, और खुले छत पर तो बिल्कुल भी पतंगबाजी मत करना।
बहुत सारा प्यार,और मम्मी पापा का दुलार।

तुम्हारा अग्रज
च.छ.ज.
Answered by sanjeevnar6
169

मकान नंबर C613

गली नंबर 203

दिल्ली।

प्रिय शुभम

आशा करता हूँ कि तुम स्वस्थ होगे। यहां भी सब ठीक है। पिछले पत्र में माता जी ने लिखा था कि घर में मकरसंक्रांति की तैयारी कर रहे हैं। मैं इस पत्र के द्वारा तुम्हे मकर संक्रांति के दिन होने वाले मुकाबले में पतंग उड़ाते समय कुछ सावधानियां बरतने के बारे में बताना चाहता हूं। पिछले साल भी एक छोटी सी लापरवाही के कारण तुम एक हादसे से बाल बाल बचे थे। इसी कारण में तुम्हे पतंग उड़ाते समय कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहा हूं। आशा करता हूँ कि तुम मेरी बतायी बातों पर अमल करोगे। माता और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा बड़ा भाई

साहिल

Similar questions