Hindi, asked by dev9178, 9 months ago

Apne chote bhai ko ptr likhiye jisme use kharchile fashion ki hod chod kar parishram karne ki prerna di ho​

Answers

Answered by jyoti3297
6

यहां सब कुशल मंगल है मैं आशा करती हूं कि वहां पर भी सब ठीक-ठाक होगा मैं मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसने माताजी कहती हैं कि आजकल तुम बहुत ज्यादा फैशन में ध्यान देते हो यह अच्छी बात है पर इतनी भी अच्छी बात नहीं कि तुम पढ़ाई को छोड़ दो परिश्रम ही ना करो मैं चाहती हूं कि तुम पढ़ाई के साथ-साथ फैशन अपनी रुचि दिखाओ पर पढ़ाई को मत छोड़ो परिश्रम करना अच्छी बात है और खूबियां रखना उससे भी अच्छी बात है परिश्रम नहीं करोगे तो तुम सफल कैसे रहोगे और अपनी सपने को साकार कैसे कर पाओगे अगर तुम्हारा सपना फैशन डिजाइनर बनना ही है तो तुम्हें उसके लिए पहले पढ़ना तो पड़ेगा ना परेशान करना पड़ेगा परिश्रम से ही तुम आगे बढ़ पाओगे इसीलिए मैं तुमसे यह कहना चाहती हूं पहले तुम अपनी पढ़ाई पूरी करो और साथ-साथ अपना फैशन का भी देखो पर परिश्रम बिल्कुल मत छोड़ो और माता-पिता को परेशान भी मत करा करो सारे काम ध्यान से करा करो पढ़ाई और अपनी और भी रूचि ऊपर ध्यान दिया करो मुझे पता है मम्मी पापा नहीं चाहेंगे कि तुम ऐसा कोई काम करो पर मैं तुम्हें सदा से सपोर्ट करती हूं करूंगी मैं आशा करती हूं तुम मेरी बात समझ सकते हो अब मैं बात करती हूं मुझे भी मेरी कक्षा के लिए जाना है तुम्हारी बड़ी बहन

Similar questions