Geography, asked by pirya37, 1 year ago

Apne chote bhai ko Samay ka sadupyog likhte Hue Patra likhe​

Answers

Answered by vermaishita07
4

(address in 2-3 lines)

दिनांक______

प्रिय ______

प्यार

मैं कुशलपूर्वक हूँ। कई दिनों से तुमनें पत्र नहीं लिखा। मुझे पता लगा है कि आजकल तुम अपने मित्रों के साथ सारा समय व्यतीत कर रहें हो। पढ़ाई में भी पिछड़ते जा रहे हो। (brother's name) तुम समय के महत्तव को अच्छे से जानते हो । समय अमूल्य धन है , जो कभी लौटकर नहीं आता । समय रहते समय का सम्मान करने वाले व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्ति होती है। बाकि तुम खुद समझदार हो।

आशा है तुम मेरी बात पर ध्यान दोगे। मेरे और सभी घरवालों की तरफ से तुम्हे प्यार । पत्र का उत्तर अवश्य देना।

तुम्हारी बहन

(your name)

Similar questions