Hindi, asked by Sumityadav3433, 1 year ago

apne chote bhai ko swasth pe dhyan dene ke liye patra in Hindi

Answers

Answered by harsh2849
70

सेक्टर 34

आगरा

दिनांक -

प्रिय अनुज

माता जी का पत्र मिला पढ़कर ज्ञात हुआ कि तुम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे रहे हो । प्रिय भाई पढ़ाई के संग खेलकूद भी आवश्यक हैं। तुम अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए प्रतिदिन योग करो । योग शारीरिक और मानसिक दोनों ही अवस्था में लाभकारी सिद्ध है । तथा तुम अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रतिदिन हरी सब्जियां और फल खाया करो। मैं उम्मीद करता हूं तुम मेरी बातों का पालन करोगे तथा अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखोगे । माता पिता को प्रणाम कहना तथा छुटकी को ढेर सारा प्यार ।

तुम्हारा भाई

मानव।

Similar questions