Hindi, asked by diyachandani9, 3 months ago

apne chote bhai ko tej gati se motorcycle chalane ki haniya ko samjhate hue ek patra likhiye​

Answers

Answered by mad210216
0

छोटे भाई को पत्र।

Explanation:

छोटे भाई को तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने की हानियों को समझाते हुए पत्र।

२०५, रजनीकांत बिल्डिंग,

कमलेश नगर,

लालगंज मार्ग,

देहरादून।

दिनांक: १६ जुलाई, २०२१

प्रिय फरहान,

आशीर्वाद।

कैसे हो फरहान? भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम स्वस्थ होंगे। कल माँ के पत्र को पढ़कर मुझे बुरा लगा।

पत्र से पता चला कि तुम मोटरसाइकिल तेज गति से चला रहे हो। फरहान तेज गति से मोटरसाइकिल चलाना बेहद हानिकारक है।

इससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ता है। तेज गति की वजह से तुम मोटरसाइकिल पर नियंत्रण गवा सकते हो। तेज गति से तुम्हारे साथ ही अन्य ड्राइवर और रास्ते से चल रहे लोगों के एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है।

तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने से मोटरसाइकिल में खराबी आती है, साथ ही तुम्हारे स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है। इससे प्रदूषण का प्रमाण भी बढ़ जाता है।

इसलिए, तेज गति से मोटरसाइकिल नही चलानी चाहिए। उम्मीद है कि तुम मेरी बात को समझ गए होंगे।

तुम्हारा भाई,

विद्याधर।

Similar questions