apne gaon ke sarpanch ko apne school ke vikas Mai yogdan ke liye patar
Answers
Answer:
अपने गांव के सरपंच और प्रधान को अपने स्कूल के विकास में योगदान के लिए पत्र -
Explanation:
सेवा में,
प्रिय सरपंच ग्राम प्रधान,
कल्याणपुर, कानपूर नगर
विषय - हमारे और आपके स्कूल में योगदान हेतु
प्रिय सरपंच जी,
हम हमारी प्रायमरी पाठशाला कल्याणपुर, कानपूर नगर से आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे स्कूल की अधिकांश ब्रेंच, कुर्सी और लगभग सारे सामग्री टूट चुकी हैं जहाँ तक कि स्कूल की मकानों के छत और स्कूल की बॉउंड्री जिसमें हमारे गांव के सारे बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों का भविष्य ख़राब हो रहा हैं। लिखते हुए अत्यधिक दुःख हो रहा हैं कि हमारा स्कूल इसके कारण नर्क बना हुआ हैं।
स्कूल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारन विद्यार्थियों का भविष्य ख़राब हो रहा हैं ।
आपसे निवेदन हैं कि इस समस्या की ऒर ध्यान देकर उपर्युक्त परेशानियों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करें। चुकी आप हमारे गांव के सबसे अमीर और ज्ञानी आदमी हैं आप बच्चो के भविष्य को समझते हैं अतः अपने गांव के अपने स्कूल के विकास के लिए योगदान देने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी
दिनांक :
25 दिसंबर 2019
भवदीय
प्रायमरी पाठशाला
कल्याणपुर,कानपूर नगर