apne gaon ke sarpanch ko apne school ke vikas mein yoGdan dene ke liye patra its urgent gyzz
Answers
दिनांक: २१ जुलाई २०….
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
मॉडल स्कूल
करोल बाग
नई दिल्ली
विषय: विद्यालय के अंदर स्वच्छता अभियान हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा नौवीं का छात्र हूं। पिछले कुछ सालों में विद्यालय के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था उचित नहीं हो रही है। हम लोग इस समस्या की शिकायत अपने कक्षा के अध्यापक से भी कर चुके हैं। इससे कई तरह के रोगों के फैलने का भी खतरा सदैव बना रहता है। पिछले महीने डेंगू बुखार के फैलने के मुख्य कारण स्वच्छता का अभाव ही था।
मैं अपनी कक्षा के समस्त छात्रों के साथ आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया करके एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय में स्वच्छता के अभियान पर रखा जाए।
इस संगोष्ठी में साफ सफाई के फायदों के बारे में बताया जाए। इसमें साफ सफाई के विभिन्न तरीकों पर व्यवस्थित क्रम में छात्र और अध्यापकों को दिशा-निर्देश प्रदान किया जाए। इसके लिए यदि हो सके तो एक प्रकार का जागरुकता अभियान भी चलाया जाए इससे विद्यालय में परिवर्तन की लहर आएगी ऐसा मेरा मानना है।
आपके विद्यालय का आज्ञाकारी छात्र
कखग
कक्षा- नवी
रोल नंबर ४