Hindi, asked by Chrisha9434, 8 months ago

Apne ghar ka Pichhle ek mahine paise Aane Aur kharch Ka hisab Ne copy Mein likhiye sochiye Agar aapko kharcha kam karna hai to kaun si jagah per aap kharcha kam Karenge

Answers

Answered by krishna8572
3

Apne ghar ka Pichhle ek mahine paise Aane Aur kharch Ka hisab Ne copy Mein likhiye sochiye Agar aapko kharcha kam karna hai to kaun si jagah per aap kharcha kam Karenge

Answered by shishir303
4

अपने घर पर अगर पिछले महीने के खर्च का हिसाब लिखने बैठें और इस महीने खर्चों में कुछ कटौती करनी हो तो हम उन खर्चों में कटौती करना चाहेंगे, जो बेहद जरूरी नहीं है।

घर के खर्चों में कटौती करने की आवश्यकता पड़ रही है, तो इसका मतलब है कोई आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में हम देखेंगे कि ऐसे कौन से खर्चे हैं जो हमारे लिए बेहद जरूरी नहीं है। हम महीने में बहुत सारी पुस्तकें खरीदते हैं। हमें फिल्मों वगैरा की डीवीडी खरीदेने का शौक है। हम अपने इन खर्चों पर लगाम लगा देंगे। क्योंकि यह खर्चे शौक के हिसाब से तो ठीक है लेकिन संकट काल में इन पर रोक लगाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त में हम हर महीने में दो-तीन फिल्में हॉल में देख कर आते हैं। हम लोग तो हम फिल्म आदि देखने के खर्चे में कटौती कर देंगे और टीवी पर ही फिल्में देख कर काम चला लेंगे। हम लोग अपने घूमने के खर्च में कटौती करके भी काफी बचत कर सकते है। हम अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग भी करते रहते हैं, उस पर रोक लगा देंगे। हम अपने कपड़ों पर भी खर्चा कम कर देंगे और ऑनलाइन शॉपिंग को भी कम कर देंगे। हम वस्तुओं का चयन करके उन खर्चो को प्राथमिकता देंगे जो जीवन आवश्यक वस्तुओं के लिए हैं। क्योंकि कहते हैं जान है तो जहान है।

Similar questions