Hindi, asked by nandani3, 1 year ago

apne ghar me stith dada dadi ,nana nani ya kisi bhi vradh vakhti se unki dincharya puchkar likhya

Answers

Answered by shailajavyas
34
एक दिन मैंने अपनी नानी से पूछा नानी यह तो बताओ कि आपकी दिनचर्या क्या है उन्होंने जवाब दिया जो इस प्रकार है
नानी ने बताया मै सुबह 4:00 बजे नींद से जाग जाती हूँ।
सुबह 5:00 बजे तक मैं अपने नित्यकर्म और स्नान से मैं निवृत्त हो जाती हूंँ।
सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक मैं अपनी पाठ पूजा में लग जाती हूं।
6:00 बजे मै निकट के राम मंदिर दर्शन करने जाती हूं।
तत्पश्चात मैं अपने पेड़-पौधों की खबर लेती हूं। 8:00 बजे मैं चाय नाश्ता कर लेती हूं उसके बाद समाचार पत्र पढ़ती हूं 9:00 बजे घर के कामकाज में तुम्हारी मामी को सहायता करवाती हूँ। अपने पोता-पोती के साथ बातें करना खेलना भी मुझे पसंद है। दोपहर के भोजन के बाद मैं विश्राम करती हूं। शाम को 4:00 बजे चाय पीती हूं। पुनः तैयार होकर अपनी सहेलियों से पास के बगीचे में मिलकर बातें करती हूं। इस तरह से शाम हो जाती है। शाम को पुनः अपने बेटा बहू पोता पोती तुम्हारे नानाजी हम सब साथ बैठते हैं TV देखते हैं और रात्रि का भोजन करते हैं इस दरमियान मैं अपने जमाने की बातें उनको बताती हूं। रात्रि में शयन करते समय अपने पोता-पोती को कहानियां सुनाती हूंँ,और 9:30 बजे सो जाती हूँ।
Similar questions