Apne ilake mein aayojit vriksharopan abhiyan par sthaniy samachar patra mein chapne ke liye ek prativedan kijiye
Answers
Answered by
1
Answer:
वृक्षारोपण - प्रतिवेदन
व्यावहारिक गतिविधियाँ विद्यार्थी जीवन में अमिट छाप छोड़ती हैं | इसलिए मॉडर्न स्कूल बी.पी.टी.पी विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान पर बल देता है | आज वातावरण के लिए ‘पेड़ बचाओ’ एक महत्वपूर्ण सामाजिक जागरुकता है और इसे शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन से जोड़ा गया है |
आज मॉडर्न स्कूल बी.पी.टी.पी के P 2 के छात्रों द्वारा हिंदी विषय के पाठ- “आओ मिलकर पेड़ लगायें” के अंतर्गत वृक्षारोपण कराया गया जिसमें छात्रों ने बहुत उत्साह से भाग लिया | विद्यार्थी ने स्वयं विद्यालय के प्रांगण में खुदाई कर बीजारोपण किया | अब वे बड़ी बेसब्री से पौधों के निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं |
मॉडर्न स्कूल में समय समय पर ऐसी गतिविधियों द्वारा छात्रों को समाज एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है |
Attachments:
Similar questions