apne jamandin par mitra ko patra likhe
Answers
Answered by
2
कीर्ति नगर , नई दिल्ली ।
दिनांक : 8 जनवरी 20 … x
प्रिय मोहित,
सप्रेम नमस्ते ।
तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।
टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
दिनांक : 8 जनवरी 20 … x
प्रिय मोहित,
सप्रेम नमस्ते ।
तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।
टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
Answered by
2
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
प्रिय मोहित
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा मेरा जन्मदिन है 6 दिनों बाद आने वाला है । मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जन्मदिन पर मेरे यहां आओ और मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करो । तुम पिछले साल भी नहीं आए थे । इसलिए इस बार जरूर आना । मैंने अपने सारे मित्रों को बुला लिया है । अपने सारे क्लासमेट को पत्र भेज दिया है । सभी लोगों ने स्वीकृति दे दी है कि वह आ रहे हैं । तुम भी आ जाओगे तो हम सब मिलकर साथ में मौज मस्ती करेंगे । मुझे तुम्हारा ही इंतजार रहेगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
अनिकेत
Similar questions
Science,
6 months ago
Computer Science,
6 months ago
Science,
6 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago
Computer Science,
1 year ago