Hindi, asked by Akash1726, 1 year ago

Apne janam din par mitra dwara bheje gaye upahar ke liye dhanyavad patra

Answers

Answered by abhijeetgorai836
249

Answer:

Hope it helps you.

Explanation:

Please Mark it as brainliest answer

Attachments:
Answered by franktheruler
17

अपने जन्म दिन पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

104, कुंज विला,

जुहू रोड,

मुंबई

दिनांक : 5/4/2022.

प्रिय मित्र ,

आकाश।

आशा है आप सभी कुशल मंगल होंगे। हम सभी ईश्वर की कृपा से ठीक है। तुम्हारे इम्तिहान की तैयारी कैसी चल रही है? पढ़ाई के साथ साथ अपनी सेहत पर वह भी ध्यान देना।

आगे समाचार यह है कि मेरे जन्म दिन पर तुम्हारा भेजा हुए उपहार मुझे मिला। बहुत बहुत धन्यवाद।

मुझे उपहार पाकर बहुत प्रसन्नता हुई क्योंकि उपहार स्वरूप जो स्पोर्ट्स शूज तुमने भेजे है , उनकी मुझे वैसे भी आवश्यकता थी, मै खरीदने ही वाला था।

तुम्हे मेरी जरूरत का भी पता है ऐसे मित्र हो तुम।अगली बार छुट्टियों में जब घर आओगे तो मिलने जरूर आना।

एक बार फिर शुक्रिया।

तुम्हारा मित्र,

क. ख . ग ।

Similar questions