Hindi, asked by anu54896, 1 year ago

Apne janam din par Mitra dwara bheje Gaye Uphar ke liye Dhanyavad Patra likhiye​

Answers

Answered by Tinkel
127

Answer:15/45, होली चैक,

बिसौली, बदायूँ

दिनांक: 20.08.20….

प्रिय मित्र पंकज,

नमस्कार।

जन्म-दिवस पर तुम्हारा शुभकामनाओं सहित बधाई-पत्र व उपहार प्राप्त हुआ। उपहार स्वरूप भेजी गई पुस्तक ‘जीत आपकी‘ वास्तविक रूप में बहुत उपयोगी हैं। यह निस्सदेंह जीवन की मुश्किलों को हल करने हेतु पथ-प्रदर्शक की भाँति है। घर में सभी को तुम्हारा भेजा हुआ उपहार सबसे अधिक पसंद आया।

पुनः धन्यवाद सहित,

तुम्हारा परम मित्र

सुबोध

Explanation:

Answered by Priatouri
93

45/2

डी ब्लॉक

नांगलोई

नई दिल्ली  

14.09.2019

प्रिय सखी रिया,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ  कि तुम भी वहां अच्छी होगी और तुम्हारी परीक्षाएं भी अच्छी चल रही होंगी I तुम्हारा मेरे जन्मदिन पर ना आना मुझे कतई अच्छा ना लगा लेकिन तुम्हारे द्वारा भेजे गए उपहार ने तुम्हारी कमी को मेरे लिए कुछ हद तक पूरा किया I मुझे तुम्हारे द्वारा भेजी गई घड़ी बहुत पसंद आई है I मैं इसके लिए तुम्हारा दिल से से धन्यवाद देना चाहती हूँ I तुमने मुझे एक बहुत ही अनमोल तोहफा दिया है, समय जिसे ना तो कोई रोक सकता है और ना कोई पकड़ सकता है I इससे मुझे निरंतर चलने का संदेश मिलता है I मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए उपहार से बहुत प्रसन्न हूँ I

जैसे ही तुम्हारी परीक्षा खत्म हो तुम जल्दी घर आना मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा I

तुम्हारी सखी

दिव्या

Similar questions