Hindi, asked by ritupathak120, 11 months ago

Apne janam din par Mitra ko Bulane ke liye Patra likhiye​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

अपने जन्मदिन पर मित्र

को बुलाने के लिए पत्र

प्रिय आयुष

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं भी कुशलता से हूं ‌। मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि 5 दिनों बाद मेरा जन्मदिन आने वाला है जिसमें कि तुम्हें उपस्थित होना अनिवार्य है ‌ । क्योंकि तुम मेरे पिछले जन्म दिन पर भी मेरे यहां नहीं आए थे । मैं बहुत उदास हुआ था इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम किस बात 1 दिन पहले आओ 19 तारीख को मेरा बर्थडे है और तुम 18 तारीख को मेरे यहां आओ । हम दोनों खूब मौज मस्ती करेंगे । इसलिए मैं तुम्हें यह दिन पहले बुला रहा हूं । मैं तुम्हें बस स्टैंड पर लेने आऊंगा । तुम्हारा इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions