Apne janamdin par mitra ko nimantran dete hue batchit par samwad likhiye.
Answers
सुरेश चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक : 12.4.15
प्रिय महेश,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगे। चार दिन बाद मेरा जन्म दिन है। इस साल मैं दस वर्ष का हो जाऊँगा। मेरे माता पिता ने इस अवसर पर एक पार्टी की व्यवस्था करी है। मेरा निवेदन है कि तुम भी अपने माता पिता के साथ इस पार्टी में भाग लेने के लिए आओ।
अगर तुम भी यहाँ होगे तो दुगुना मज़ा आयेगा।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
सुरेश
I can't type it in hindi .......