Hindi, asked by harjeetsingh6317, 11 months ago

Apne jeevan ki koi do ghatnay diary ke roop me Hindi mein likhiye

Answers

Answered by dcharan1150
0

मेरे जीवन की एक खास घटना |

Explanation:

मुझे अच्छे से याद मेँ उस वक़्त 10 साल का हुंगा, मेँ और मेरे दादाजी एक मेला देखने गए थे | मेले हम दोनों कई दुकान घूम कर देखे | घूमते-घूमते मेँ और मेरे दादा जी कई दुकानों में रुक कर कई प्रकार के समान भी खरीदे | परंतु अचानक एक दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ के चलते मेँ मेरे दादाजी से विछड़ गया |

विछडने के बाद मेँ अकेला कई घंटों तक मेले के एक कोने में खड़ा हो कर रोता रहा | मेले के भीड़ को देख कर कई बार मुझे डर भी लगा की कहीं कोई मुझे ले न जाए | वैसे तो मेँ एक साहसी बालक था परंतु उस समय मेरे मन में भांति भांति के भाव आ रहे थे |

तभी अचानक मेरे सामने मेरे पड़ोश में रहने वाले चाचा दिखाई दिए | मेंने तुरंत उनके पास जा कर उन्हें रो-रो कर सब घटना बताई | सारी घटना सुन कर वह मुझे पहले कुछ खाने के लिए दिया और बाद में घर ले जाकर छोड़ा | घर में दादाजी ने मुझे देख कर चेन की सांस ली |

वाकई में वह दिन मेँ कभी अपने जीवन में नहीं भूल सकता |

Similar questions