Hindi, asked by sandhyasbp82, 1 year ago

Apne jile ka van nirishak io patra likhiye jisme hara bhara pado ko andhadhun katna ka shikayat ho

Answers

Answered by Anonymous
16

सेवा में,

प्रशासनिक आधिकारी,

वन एवं पर्यावरण विभाग,

दिल्ली सरकार, दिल्ली।

विषयः वृक्षों का काटा जाना।

महोदय,

मैं आपका ध्यान पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार क्षेत्र में पेड़ों के काटे जाने की ओर आकर्षित कराना चाहता हूॅं।

यहाॅं पर राष्ट्रमंडलीय खेलों के आयोजन हेतु मुख्य सड़क को चैड़ा किया जा रहा है। इस काम हेतू बीच में आ रहे कुछ पेड़ांें को काटा जाना था। इनकी संख्या मुश्किल से 50 थी। लेकिन यहाँ लगभग 200 पेड़ों को काटा गया है। सड़क चैड़ा करने के बहाने आवश्यकता से बहुत अधिक पेड़ काटे गए हैं। यह काम सर्वथा नियम विरूद्ध है। इससे पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। यहाँ के स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध भी किया था, पर कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर आमादा थे। किसी उच्च अधिकारी ने मौके पर निरीक्षण करने का कष्ट तक नहीं उठाया। ऐसा प्रतीत होता हैं कि इसमें कुछ व्यक्तियों का स्वार्थ निहित था। इस पूरे मामले की जाँच की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस गलती को न दोहराया जा सके।

धन्यवाद सहित,

दिनांक…………

भवदीय

उमाकांत ; संयोकजक

पर्यावरण बचाओ अभियान,

नई दिल्ली 

Answered by MarshmellowGirl
18

\boxed{Explained\:Answer}

______________________________

32 , अमिला मार्ग ,

नेहरू कालोनी ,

कुशीनगर ।

दिनांक = 05/06/2018

प्रिय मित्र रवि ,

कैसे हो ? तुम्हारा कल पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम्हारे घर में सभी सकुशल हैं । और तुम्हारी बहन ने स्कूल में प्रथम आयी । 

सबसे पहले तुम्हें दीवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ । यार याद हैं जब हम दोनों 8th क्लास में थे । तो हमारे अध्यापक ने क्या सिखाया । उन्होंने दीवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण के विषय में कितने अच्छे से बताया था ।और इनसे होने वाली बीमारियों जैसे सिर दर्द , साँस लेने में दिक्कत और पर्यावरणीय प्रदूषण आदि के बारे में भी बताया था । और हमने पटाखे बिना ही दीवाली मनाने का निश्चय किया था ।

आशा हैं वह सब तुम्हें अब भी बहुत अच्छे से याद होगा । और पटाखे बिना दीवाली मनाओगे और अधिक से अधिक लोगों को पटाखे बिना दीवाली मनाने के लिए उत्साहित करोगे । जिससे पर्यावरण प्रदूषण व धुंध कम होगा ।

धन्यवाद ।

तुम्हारा प्रिय मित्र 

अर्जुन ।

••••••••••••••••••••••••••••••••

Similar questions