Hindi, asked by niki1819, 1 year ago

Apne kshetr mein kanun - vayavastha ki bigadti sthiti ki or dhyaan akrshit krte hue thana adhyaksh ko patr likhen.

Answers

Answered by Anonymous
1

सेवा में,

थानाध्यक्ष,

साकेत पुलिस चौकी,

नई दिल्ली।

 

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से साकेत के आस-पास के इलाके में हो रही चोरियों की ओर ध्यान दिलाना चाहती हूँ। यहाँ पर आए दिन कभी किसी के दरवाजे टूट जाते हैं तो कभी ताले टूट जाते हैं। दिन दहाड़े चोर घरों में घुस जाते हैं और जमकर लुटपाट करते हैं।

बाज़ार में चलती हुई स्त्रियों के गले से चैन खींच ली जाती है। गली में खड़ी गाड़ियों के स्टीरियों स्कूटर की स्टेपनी आदि सभी कुछ चोरी होने लगा है। यदि कोई इन चारों का विरोध करता है तो उसकी हत्या हो जाती है। हमारे क्षेत्र में यह रोज़ की बात हो गई है कृप्या यहाँ बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस जो केवल एक बार गश्त लगाती है। उसके द्वारा गश्त की संख्या कम-से-कम दिन में पाँच बार बढ़ा दिए जाएँ। तीन चार सिपाहियों की गश्त होने से शायद यह परेशानी कम हो जाए। दिन और रात में पुलिस की गाड़ी भी चक्कर लगाए।

हमें आशा है कि आप हमारी परेशानी को समझेंगे और समुचित सुरक्षा प्रंबध करेंगे। अत्यन्त आभार के साथ धन्यवाद

 

भवदीय

अ.ब.स

मोहल्ला समिति

साकेत दिल्ली

दिनांक...........

mark it as brainliest sis pls

Similar questions