Hindi, asked by poojavarshney763, 11 months ago

Apne Kshetra Mein bachon ki asuvidha ke bare mein Suchit karte hue Dainik Jagran ke sampadak ko Patra Lage in Hindi​

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
1

संपादक महोदय,

दैनिक जागरण,

नोएडा

29/12/19

विषय: क्षेत्र में बच्चों को हो रही असुविधा हेतु

महोदय,

आपसे नम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपके समाचार पत्र के माध्यम से हमारे क्षेत्र की समस्यओं के कारण बच्चों को हो रही परेशानियोंं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।

मेरे क्षेत्र की सड़कें बहुत खराब हैं। सड़को पर बहुत सारे गढ्ढे हैं जिसकी वजह से स्कूल आने जाने में बच्चो को काफी परेशानी होती है। सड़क टूटी होने के कारण कई बच्चे दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इसी प्रकार हमारे इलाके में कई दिनों से न जाने कहाँ से ये आवारा पशु घूम रहे हैं जिसके कारण आम नागरिकों को काफ़ी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों तथा बुजर्गों का घर से निकलना दूभर हो रखा है। ये पशु राहगीरों के पास से खाने-पीने की सामग्री प्राप्त करने के लिए उनके ऊपर भौकने लगते हैं तो कभी झपट भी पड़ते हैं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि अपने अख़बार में इन समस्याओं पर खबर प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित करें ताकि बच्चो कि समस्या दूर हो सके। मै इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

अनुराग वर्मा,

सेक्टर 24,

नोएडा

Similar questions