Hindi, asked by ayush672007, 4 months ago

Apne Kshetra Mein Gundagardi ka varnan karte hue Thana Adhyaksh ko Patra likhe​

Answers

Answered by Nikitacuty
7

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

सेवा में

थाना अध्यक्ष महोदय

बैरागढ़ भोपाल (‌ थाने का पता लिखिए)

दिनांक: 21 जनवरी2021

विषय: मोहल्ले में हो रही गुंडागर्दी का वर्णन

महोदय,

जैसा कि आपको पता ही होगा कि शहर में गुंडागर्दी के अधिक मामले सामने आए हैं उस को मद्देनजर रखते हुए मैं यह बताना चाहती हूं कि हमारे मोहल्ले मैं भी ऐसे कई मामले दिखाई दे रहे हैं। अक्सर कॉलेज जाने वाले युवाओं के साथ कुछ अविश्वसनीय घटना घटित हो रही है उन्हें कॉलेज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। एवं उनसे जबरदस्ती उनके जरूरी कागजात एवं पैसे और आदि आवश्यक चीजें ली जा रही है जो गुंडागर्दी का रूप ले रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह विद्यार्थी पढ़ नहीं पाएंगे क्योंकि उनको मानसिक रूप से परेशान करा जा रहा है

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस घटना को रोकने का प्रयास करें एवं गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दे

भवदीय

पाकीजा अली

कैंप नंबर 12 बैरागढ़ भोपाल।

Answered by gprachi2008
1

Answer:

Photo mein dekhiye

Explanation:

HOPE IT HELPS YOU

PLEASE MARK ME AS Brain List

Please..... Because I have helped you!

Attachments:
Similar questions