Hindi, asked by ishu304578, 1 year ago

Apne Kshetra Mein peyjal ki samasya ke sandarbh mein Nagar Nigam ko Adhik Nagar Nigam ke Adhikari ko Patra in Hindi​

Answers

Answered by shishir303
12

पानी की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम के अधिकारी को पत्र

सेवा में,

क्षेत्रीय जल आपूर्ति अधिकारी,

दिल्ली जल बोर्ड,

दिल्ली

विषय - हमारे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति संबंधित समस्या पर ध्यान अवगत कराना।

महोदय,

हम पीतमपुरा गांव के निवासी आपको ये पत्र लिख रहे हैं। हमारे पीतमपुरा गांव में पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति ठीक ढंग नही हो रही है।

पहली समस्या ये है कि पानी आने का समय पिछले 15 दिनों से अनियमित हो गया है।  एक निर्धारित समय पर पानी न आने के कारण नित्य दिनचर्या में असुविधा होने लगी है।

दूसरी समस्या ये है कि पानी अक्सर गंदा, मटमैला और बदबूदार आता है जो हमारे स्वास्थ्य के बेहद हानिकारक हो सकता है। ऐसी स्थिति में हमे पीने के लिये बाजार से पानी खरीदना पड़ता है।

हम सभी निवासी चाहते हैं कि आप जल आपूर्ति का एक निश्चित समय निर्धारित करें और हमारे क्षेत्र में स्वच्छ जल की आपूर्ति हो ये सुनिश्चित करें।

महोदय से निवेदन है कि इन समस्याओं पर ध्यान देकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

धन्यवाद,

भवदीय,

पीतमपुरा गाँव के समस्त निवासी

पीतम पुरा गाँव

दिल्ली

Similar questions