Hindi, asked by evergreenamrita8515, 10 months ago

Apne Mama Ji ko Patra likhiye jismein Apne varshik Pariksha ki taiyari ke Vishay Mein Jankari Di Gai Ho

Answers

Answered by coolthakursaini36
23

5/62 रमेश नगर  

नई दिल्ली I

दिनांक 23-01-2020

प्रिय मामाजी सप्रेम नमस्ते!

मैं यहां कुशल हूं और ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी भी कुशल होंगे। मामा जी, अगले महीने से मेरी वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। आजकल मैं परीक्षा की तैयारी में बहुत व्यस्त रहता हूं। मैं अपना काम समय सारणी अनुसार ही करता हूं। सभी विषयों को अच्छी तरह से पढ़ लिया है अब दोबारा से उनकी पुनरावृति कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस बार के वार्षिक परीक्षा में मैं प्रथम स्थान हासिल कर लूंगा। परीक्षा खत्म होते ही मैं आपके पास आ जाऊंगा।

मामी जी को नमस्ते तथा नेहा को प्यार कहना।

आप का भांजा,

क ख ग।

Answered by bharattiwariepatrika
11

गोमती नगर,

नई दिल्ली।

28 जनवरी, 2020

विषय : वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में

प्रिय मामाजी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं आशा करता हूं कि आप सभी वहां सकुशल होंगे। गत दिनों आपका पत्र मिला था। मेरी वार्षिक परीक्षा नजदीक आ गई है तो इन दिनों मैं परीक्षा की तैयारी में काफी व्यस्त रहा। इसलिए उत्तर देने में कुछ विलंब हुआ, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। आपके सुझावों के अनुरूप में सत्र के प्रारंभ से ही मैने अपना निर्धारित पाठ्यक्रम तैयार करना शुरू कर दिया था। प्रत्येक विषय का समय निर्धारित करके मैं उसे तैयार करता रहा। ऐसे में परीक्षा में मात्र पूर्वाभ्यास ही करना पड़ेगा और मेरे सभी प्रश्न-पत्र बहुत अच्छे होंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस बाद में कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करूंगा।

शेष शुभ। मामीजी को भी मेरा सादर प्रणाम तथा नैना को प्यार।

आपका प्यारा भांजा

शरद

Similar questions