Hindi, asked by Ankushgabaa, 1 year ago

Apne Man Ki Baat aap kiske saath saanjhi karna Chahenge use vyakti ke bare mein batate Hue samvad ke roop Mein Apne Mann Ki Baat vyakt Karen​

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

अपने मन की बात में अपनी दोस्त ज्योति के साथ करती हूँ वह हमेशा मेरा साथ देती है | दुःख हो या सुख हमेशा मेरे साथ होती है | मुझे अपनी बाते उसके साथ करना अच्छा लगता है |

ममता (मैं): हेलो ज्योति तुम  घर पर हो  क्या ?  

ज्योति :    मैं घर पर हूँ , क्या हुआ तुम इतना दुखी क्यों हो ?

ममता (मैं): तुम घर आ जाओ मिलकर बताती हूँ |

ज्योति : ठीक है मैं घर आती हूँ |

ममता (मैं): अच्छा किया तुम आ गई , कुछ दिनों से मुझे ठीक नहीं लग रहा है |

ज्योति : क्या हो गया , कोई बात है जो परेशान कर रही  है |

ममता (मैं): पता ही नहीं चल रही हुआ क्या है , तबीयत ठीक सी नहीं रहती कुछ भी काम करने का मन नहीं करता |

ज्योति : तुम किसी बात की टेंशन ले रही हो |

ममता (मैं): पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा , बस ऐसा लग रहा है कुछ अच्छा नहीं हो रहा है|

ज्योति : तुमने  बहुत नकारात्मक सोच बना ली है , तुम अच्छा-अच्छा सोचो | सब ठीक होगा|

ममता (मैं): समझ नहीं आ रहा आगे की टेंशन हो रही है |

ज्योति : कोई टेंशन मत लो अभी का सोचो जो चल रहा है , सब ठीक होगा | मैं हूँ ना तुम्हारे साथ हमेशा |

ममता (मैं): तुम हो तभी तो ज्यादा टेंशन नहीं है |

ज्योति : ऐसा करते है घूमने चलते है , बहार तुम्हारा मन अलग हो जाएगा |

Similar questions