Hindi, asked by sukhsaini, 11 months ago

apne mata ji ko priksha parinm ka vivran dete hue patra likhe​

Answers

Answered by sanidhya6452
3

नेहरुग्राम , इंद्रप्रस्थ

देहरादून

दिनांक -७ जुलाई २०१९

पूज्य माता जी।

आपको मेरा सदर चरण स्पर्श। आशा करता हूँ कि आप और पिताजी ठीक होंगे । कुछ दिनों पहले मेरी परीक्षा शुरू हुई थी जिसमें मैंने दिन रात एक करके मेहनत की थी । माताश्री मुघे मेरे परिश्रम का फल मिल गया है । क्योंकि मेरे परीक्षा का परिणाम आ गया है। मैनी हिंदी में - ९० , विज्ञान में ९२ , गणित में ९७ अंक लेकर अपने विठ्यलाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । आपके आशीर्वाद के कारण ही मैं प्रथम आ पाया हूँ । पूज्य पिताजी को प्रणाम और भाईसाहब को

नमस्कार कहदीजियेगा ।

आपका पुत्र

सानिध्य।

❤️❤️❤️❤️ THANKS ❤️❤️❤️❤️

Similar questions