Apne Mata Ji ko unke Swasthya ke Vishay Mein Puchte Hue Patra likhiye
Answers
Answer:
भगवती निवास
24 -ए , न्यू आलोक नगर
नई दिल्ली
दिनांक -29 जून 2019
पूज्य माँ
सादर चरण स्पर्श ॰
आज चि. छोटू का पत्र मिला | जिस से ज्ञात हुआ कि आपका स्वास्थ्य बहुत दिनों से ठीक नहीं चल रहा है | मुझसे छिपाया जा रहा था ताकि मैं तनावग्रस्त न हो जाऊँ किन्तु अभी यह पढ़ कर मुझे बहुत चिंता सताने लगी है । छोटू ने लिखा है कि इन दिनों आपका बीपी(रक्तदाब ) काफी बढ़ा हुआ रहता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । माँ अब आपका स्वास्थ कैसा है ?आपने डॉक्टर (चिकित्सक) को दिखाया कि नहीं ? माँ आप पूरी तरह से आराम किया करो | आप दिन भर काम में जुटी रहती है । सबका काम करते करते हैं आप स्वयं के बारे में बिल्कुल भूल जाती हो । आप अपना ख्याल कतई नहीं रखती।
माँ आप हमारे परिवार की धुरी हो आप स्वस्थ रहोगी तो पूरा घर स्वस्थ और खुशहाल रहेगा । आप अपने खाने पीने का तथा आराम करने का समय निर्धारित कीजिए । जिसमें आप अक्सर कोताही बरतती रहती है । इन दिनों मेरीे प्रयोग परीक्षाएं चल रही हैं इसके पश्चात मुझे चार दिन का अवकाश है | जिसके मिलते ही मैं आपके पास चला आऊंगा । माँ कृपया आप दवाई ,दूध, फल और सब्जी का यथोचित सेवन करें। सभी काम छोड़कर पहले आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें | माँ आप स्वस्थ रहती हैं तो हमें अच्छा लगता है । पूज्य दादू, दादी, पिताजी से सादर चरण स्पर्श छोटू को बहुत प्यार |
आपका बेटा
संजीव उर्फ संजू
Answer:
अहमदनगर , हॉस्पिटल रोड ,
सेक्टर 4 नई दिल्ली
दिनांक 6 -7 -2019
पूजनीय मां ,
आशा करता हूं तुम भली प्रकार से रह रही होगी और घर पर सब ठीक होगा । पिताजी भी ठीक होंगे और वह अपने ड्यूटी अच्छे से जा रहे होंगे ।
मैंने यह पत्र तुम्हें यह बताने को लिखा है ,की पिछले माह की दवाइयां अब तक खत्म हो चुका होगा , जो कि मैं यहां से आप की दवाइयां पार्सल कर दे रहा हूं । तो आप बिट्टू को भेजकर दवाइयां पोस्ट ऑफिस से मंगवा लेना , और समय-समय पर सारी दवाइयां लेते रहना और अगर कोई दवाई खत्म हो जाए, तो मुझे बता देना । मैं यहां से दोबारा पार्सल कर दूंगा ।
और बिट्टू की पढ़ाई कैसी चल रही है , मुझे चिट्ठी लिखना पिताजी की दवाइयां अभी खत्म हुई कि नहीं यह भी खत में लिखना ।
बड़ों को प्रणाम छोटों को प्यार ।
आपका पुत्र
निशांत
Explanation: