Hindi, asked by bansiwalrajinder, 7 months ago

apne mata pita ke dwara bade bhai saheb kya spasht karna chahte hai ? chapter 1 of sparsh ​

Answers

Answered by KrystaCort
32

अपने माता पिता के उदाहरण द्वारा बड़े भाई साहब अपने अनुभव को स्पष्ट करना चाहते हैं।

Explanation:

  • अपने माता पिता के उदाहरण द्वारा बड़े भाई साहब अपने अनुभव को स्पष्ट करना चाहते हैं।
  • उनका मानना है कि जीवन व्यतीत करने के लिए केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है इसके लिए अनुभव का होना भी जरूरी है।
  • बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई को भी डांट धमकाकर केवल यही समझाते हैं कि केवल किताबी ज्ञान से ही मनुष्य अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता आगे बढ़ने के लिए अनुभव होना भी अत्यंत आवश्यक है।

और अधिक जानें:

Path bade bhai sahab ke Aadhar par chote bhai ke vyaktitva ka chitran Kijiye class 10th  

brainly.in/question/7339643

Answered by Anonymous
12

Answer:

बड़े भाई साहब

Explanation:

लेखक के एक बड़े भाई साहब थे।हालांकि उन दोनों में केवल पांच साल का फर्क था पर लेखक का बड़ा भाई उपर बोहोत हुकुम चलता था।हालांकि लेखक काम पढ़कर भी अच्छे नंबर लाता था पर बड़े भाईसाहब हर साल फेल हो जाते।

लेखक के बड़े भाई साहब अपने माता पिता और दादा दादी के बारे में यही कहते थे कि वो लोग केवल पांचवीं या आठवीं कक्षा तक ही पढ़े थे लेकिन फिर भी सभी लोग उनकी उम्र और दर्ज के करें उनका लिहाज़ करते थे।

Similar questions