Hindi, asked by khushikumari34, 11 months ago

Apne Mata Pita Ko matdan Ka mahatva batate Hue Patra likhiye



I will mark u brainlist

plz jaldi digiye ​

Answers

Answered by shailajavyas
2

Answer:

लीजा नगर,  

माउंट एलिजाबेथ

21, पुणे (महाराष्ट्र)

दिनांक 20/10/19  

पूज्य मां पिताजी

 सादर प्रणाम  

               आपका पत्र मिला । पढ़ कर खुशी हुई । मुझे पत्र लिखने में विलंब हुआ इसलिए क्योंकि मैं आगामी नगरपालिकाओं के चुनाव की प्रक्रिया के लिए हमारे प्रतिनिधि के प्रचार हेतु व्यस्त था | मैं जानता हूँ कि आप दोनों चुनाव व राजनीति इत्यादि से उदासीन रहते हो किन्तु मतदान वह महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोकतंत्र की सफलता निर्धारित होती है । चुनाव मेन मतदान के माध्यम से ही हम जनप्रतिनिधियों को चुनकर सरकार में स्थापित करते हैं ।लोकतंत्र की सफलता चुनाव की निष्पक्ष प्रक्रिया में होनेवाले मतदान पर ही निर्भर है।

                           वस्तुतः लोकतंत्र ही वह व्यवस्था और विचारधारा है जिसमें मतदान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि का चुनाव करके अपने मताधिकार को सार्थक करता है । ये जनप्रतिनधिगण हमारे लिए बहुत से ऐसे कार्य करते हैं जिससे हमारे देश का भला हो सके । चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर हम अपना और अपने देशवासियों का ही भला करते हैं। आप दोनों भी इस प्रक्रिया में शामिल हो कर अपने तथा अपने जैसे अनेक देशवासियों के कल्याणार्थ सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु मतदान करेंगे तो मुझे अपार हर्ष होगा।              

 आपका पुत्र

    कुमार

Answered by Priatouri
0

माता पिता को मतदान का महत्व समझते हुए पत्र

Explanation:

बी 56 /8

अशोक नगर,  

नई दिल्ली  

दिनांक 19 .10 .2019  

पूज्य माँ-पिताजी

सादर प्रणाम,  

मुझे आपका पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आपने मतदान के महत्व के बारे में मुझसे पूछा था। मतदान का एक नागरिक के जीवन में बहुत अधिक महत्व है यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोकतंत्र की सफलता निर्धारित होती है। चुनाव में मतदान के माध्यम से हम आपने प्रतिनिधियों चुनाव करते हैं जो हमारा सरकार में प्रतिनिधित्व करते हैं। लोकतंत्र की सफलता चुनाव की निष्पक्ष प्रक्रिया में होनेवाले मतदान पर ही निर्भर हैं। ये चुने गए प्रतिनिधि साधारण जनता के हितों के लिए काम करते हैं।

इसलिए मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आप दोनों भी अपना मतदान सोच समझ कर कीजियेगा।              

आपकी पुत्री

प्रिया  

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions