Hindi, asked by pratibha3892, 1 year ago

Apne Mitra Jo yatayat ke niyam batate hue Patra likho

Answers

Answered by PravinRatta
17

मित्र को कुछ इस प्रकार पत्र लिखा जाता है:-

11, सकल मार्ग,

पटना

27/12/19

प्रिय मित्र,

मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला और जान कर खुशी हुई कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

मै यह पत्र यातायात संबधी नियम बताने के लिए लिखा हूं। इन दिनों दुर्घटना बढ़ गई इसलिए जरूरी है कि हम यातायात नियम का पालन करें। हमें हमेशा सड़क कि बाईं ओर चलना चाहिए। सड़क पार करते समय हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। गाड़ी चलाने वक़्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।

उम्मीद है तुम मेरी बताई नियमों का पालन जरूर करोगे और सुरक्षित रहोगे। तुम दूसरों को भी यह जानकारी देकर जागरूक करना।

तुम्हारा मित्र,

शिवम्

Similar questions