Apne Mitra ke paas ek Patra likhiye Jisme Garmi chutti Mein Kahin ghumne Jaye uska varnan karna hai Hindi mai
Answers
Answered by
193
जे - 477 अर्पण विहार ,
जैतपुर , बदरपुर
नई दिल्ली - 44
6 / 6 / 2018
प्रिय मित्र
आसा करता हु की वहाँ सब खुस होंगे मित्र तुम क्या गर्मी के छुट्टी में कही घुमाने गए थे की नहीं । अगर गए हो तो मेरे को एक पत्र लिख के बताना की क्या क्या कहा कहा तुम घुमाने गए । चलो में बताता हु की में कहा घुमने गया था मै दिल्ली में कुतूम मीनार गया था घूमने और में अक्षरधाम भी घूमने गया था अक्षरधाम में स्वामी नारायण की बहुत बरी मूर्ति था । वहा में दरसन करके फिर में लाल किला गया और वहा के म्यूजियम में मैंने बहुत सरे बन्दुक और तलवार देखा । बस में तो इतना ही घुमा हु ।
लेकिन में जनता हु की तुम मुच्से जयादा घुमे होंगे । तुम भी मुछे पत्र लिख के बताना की तुम कहा कहा घुमे हो ।
तुम अपने माता पिता को मेरे तरफ से नमस्ते कहना ।
धन्यवाद
तुम्हार प्रिय मित्र
क•ख•ग
जैतपुर , बदरपुर
नई दिल्ली - 44
6 / 6 / 2018
प्रिय मित्र
आसा करता हु की वहाँ सब खुस होंगे मित्र तुम क्या गर्मी के छुट्टी में कही घुमाने गए थे की नहीं । अगर गए हो तो मेरे को एक पत्र लिख के बताना की क्या क्या कहा कहा तुम घुमाने गए । चलो में बताता हु की में कहा घुमने गया था मै दिल्ली में कुतूम मीनार गया था घूमने और में अक्षरधाम भी घूमने गया था अक्षरधाम में स्वामी नारायण की बहुत बरी मूर्ति था । वहा में दरसन करके फिर में लाल किला गया और वहा के म्यूजियम में मैंने बहुत सरे बन्दुक और तलवार देखा । बस में तो इतना ही घुमा हु ।
लेकिन में जनता हु की तुम मुच्से जयादा घुमे होंगे । तुम भी मुछे पत्र लिख के बताना की तुम कहा कहा घुमे हो ।
तुम अपने माता पिता को मेरे तरफ से नमस्ते कहना ।
धन्यवाद
तुम्हार प्रिय मित्र
क•ख•ग
Answered by
72
31-05-2019
प्रिय मित्र,
प्रियंका,
सप्रेम वन्दे!
आशा है कि ईश्वर के आसिम कृपा से सब कुशल-मंगल होंगे। मैं भी यहाँ ठीक हूँ। आज हमारे गर्मियों की छुटियाँ खत्म हुई, मैंने अपनी गर्मियों के छुटियों में बहुत सारी मस्ती और मज़ा किया। मैं अपने परिवार के साथ केरल गया था, केरल प्रकृति के गोद मे बसा पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थान हैं। वहा हमलोगों ने ओणम उत्सव भी देखा। ओणम उत्सव में बड़े और लंबे-लंबे नावों की प्रतियोगिता होती हैं जहाँ सब लोग पूरे उत्साह से भाग लेते है। मैंने इन छुटियों में बहुत मज़ा किया। अपने अगले पत्र में अपने छुटियों के बारे में ज़रूर बताना। चाचा-चाची को मेरा प्रणाम और छोटू को बहुत सारा प्यार। जल्दही सपरिवार मिलने का कार्यक्रम बनाना। तुम्हारे अगले पत्र के इंतज़ार में।
तुम्हारी सहेली,
प्रतीक्षा
Similar questions