Hindi, asked by asmitabarvalia, 1 year ago

apne mitra ki party par der raat tak rukne ki anumati mangte hue pita va putra mai samvad likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
2

अपने मित्र की पार्टी पर देर रात तक रुकने की अनुमति मांगते हुए पिता वह पुत्र में संवाद |

  • पुत्र :पिता जी मुझे आप से कुछ बात करनी है |
  • पिता: हाँ पुत्र बोलो |
  • पुत्र : पिता जी मैंने आपको पिछले हफ़्ते बताया था , मेरे दोस्त का जन्मदिन है | कल मेरे दोस्त का जन्मदिन है | जन्मदिन पर की पार्टी है , मुझे उसे घर जाना है |  
  • पिता: हाँ, तुमने बताया था | कल कब जाना है |
  • पुत्र : पिता जी स्कूल के बाद जाना है , पर एक बात की अनुमति चाहिए की पार्टी देर रात तक चलेगी मैं लेट आऊंगा |
  • पिता: ठीक है, चले जाना, पर कोई गलत काम नहीं करना है |  
  • पुत्र : धन्यवाद पिता जी | आप मेरे पर विश्वास रखिए मैं आपका विश्वास कभी नहीं तोडूंगा |  
  • पिता: ठीक है अपना ध्यान रखना , और अगर ज्यादा अंधेरा हो जाए तो सुबह ही आना |  
Similar questions