Hindi, asked by chandan876, 1 year ago

Apne Mitra ki Vivah Mein sammilit Na Ho sake atah Patra likhkar Karan sahit purn vivran dekar Mitra se Chahmah yachna kijiye​

Answers

Answered by halamadrid
27

■■मित्र की शादी में शामिल न होने की वजह से उससे माफी मांगते हुए लिखा गया पत्र:■■

२०२,गंगाकुंज,

पी.एस. टी कॉलोनी,

बोरिवली(पू)

मुंबई- ४०००६३

प्रिय मित्र अर्णव,

नमस्ते।

कैसे हो तुम?मैं यहाँ सकुशल हूँ।तुम्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आशा करती हूँ कि तुम्हारा शादीशुदा जीवन खुशहाल हो।

मैं तुम्हारे शादी में शामिल नही हो सकी,इसलिए मैं तुमसे माफी मांगना चाहती हूँ।दरअसल तुम्हारे शादी के वक्त मेरे माँ की तबीयत बहुत खराब हो गई थी।

मेरे भाई और पापा तब पंजाब घूमने गए थे।माँ का ध्यान रखने के लिए घर पर कोई नही था,इसीलिए मुझे घर पर रुकना पड़ा।

छुट्टियों में मैं तुमसे मिलने आऊँगी।शादी की तस्वीरेंं मुझे जरूर भेजना।

तुम्हारी सहेली,

सानिया।

Similar questions