India Languages, asked by ParveenGill7473, 1 year ago

Apne mitra ko apne janam diwas ke avsar par apne ghar bulane hai to ek patra

Answers

Answered by milanraj7652
1
Priya mitra,
Main yahan kushal hoon.Aasha karta hoon ki tum bhi kushal hoge.Main tumko yeh batana chahta hoon ki mera barahwa(12th) janmdin 5th December ko hai. Tum sapariwar sadar aamantrit ho.Main tumhara intezaar karoonga.
tumhara mitra
Raj
Answered by pandaXop
29

✬ प्रश्न ✬

➛ अपने मित्र को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने घर बुलाने के लिए पत्र लिखे।

___________________________

✬ पत्र ✬

127/512 - डी ब्लॉक,

पूर्वी राँची - 834001

दिनांक - 29 जून , 2020

प्रिय मित्र नीतीश,

सप्रेम नमस्कार।

तुम्हे यह जानकर प्रशन्नता होगी कि इस वर्ष भी मै 5 मई ,2020 को मैं अपना जन्मदिन अपने सारे परिवार सहित अपने घर ही मना रहा हूँ। पिछले वर्ष तुम्हारे न आने के कारण कार्यक्रम फीका हो गया था। उम्मीद है इस बार तुम जरूर आओगे और सबके साथ आनंद लोगे ।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, रात्रि ८ बजे केक काटा जाएगा और सहभोज होगा। मुझे आशा है कि तुम परिवार सहित आकर इस कार्यक्रम की शोभा जरूर बढाओगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

सचिन।

Similar questions