Apne Mitra ko apni Grisham kalyn avkash ki jankari dete Hue Patra likhiye
Answers
Answered by
12
Answer:
Heya!!
Explanation:
Firstly
ADDRESS
DATE
DEAR FRIEND
सप्रेम नमस्ते ।
कैसे हो तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही हैं कि तुम अपनी छुट्टीयाँ मनाने बंगलोर जा रहे हो ।और एक सप्ताह बाद आ रहे हो ।
मैं यहाँ अपने गाँव आया हूँ यार । यहाँ दोस्तो के साथ बड़ी मस्ती होती हैं । हम सभी यहाँ सुबह 5 बजे से ही उठ कर क्रिकेट खेलते हैं । और कबड्डी तो मेरे गाँव की शान हैं , मजा ही आ जाता हैं देखने में । अब तो मैं भी थोड़ी - थोड़ी कबड्डी खेलना सीख गया हूँ । यहाँ के लोग बहुत अच्छे हैं । वे एक - दूसरे की बहुत मदद करते हैं । मैं अपनी हर छुट्टी में यहाँ आना चाहूँगा ।
मैं तुम्हें भी गाँवो की खुशी से परिचित करना चाहता हूँ । तुम 7 दिन बाद वापस आ रहे हो ।
मेरे गाँव जरूर आना , मैं तुम्हें लेने आऊँगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
लवली
Similar questions