।Apne Mitra ko Delhi Metro ki visheshta batate Hue Patra likhiye
Answers
दिल्ली मेट्रो की विशेषता बताते हुये मित्र को पत्र
प्रिय संदेश,
प्रेम भरा स्नेह
मुझे आज ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और तुम्हारी कुशलता का समाचार जानकर बड़ी खुशी हुई। तुमने अपने पत्र में ये लिखा था कि तुम्हारे शहर में भी मेट्रो आने वाली है। ये जानकर मुझे बड़ी खुशी हुई। हमारी दिल्ली में मेट्रो का पूरा जाल सा बिछ गया है। रेड लाइन, येलो लाइन, ग्रीन लाइन, ब्लू लाइन, वायलेट लाइन, पिंक लाइन, एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन इन मेट्रो रूट्स के रूप में दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर मेट्रो पहुँच गयी है। चूंकि तुम्हारे शहर में भी मेट्रो आने वाली है इसलिये मैं तुम्हें दिल्ली मेट्रो विशेषताओं के बारे में बताता हूँ ताकि तुम्हें मेट्रो की सुविधाओं के बारे में पता चले।
मेट्रो ट्रेन के सफर में एक अलग ही आनंद आता है। दिल्ली मेट्रो पूरी तरह एअरकंडीशन्ड होती हैं। स्टेशन के आने की उद्घोषणा हिंदी और अंग्रेजी में होती रहती है जिससे यात्री सतर्क हो जायें। टिकट की जगह टोकन मिलता है, और यात्री चाहे तो स्मार्ट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं, जिस पर उन्हें डिस्कांउट भी मिलता है। मेट्रो में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है, इस बारे में बहुत सख्ती की जाती है। मेट्रो में कुछ भी खाना-पीना मना है। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधायें भी होती हैं। दिल्ली मेट्रो ने हमारी जीवन तो बहुत सुगम बना दिया है। ये सारी सुविधायें तुम्हारी शहर की मेट्रो में भी होंगी। तुम पूरा आनंद लेना। पत्र बहुत लंबा हो गया है, शेष फिर कभी....
तुम्हारा दोस्त...
प्रणय निगम
सरोजनी नगर, दिल्ली