Apne mitra ko Diwali ki shub kamna dete hua patra in hindi
Answers
Answered by
16
Dear friend
शुभकामनाएं। प्रति वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते रहते हैं। दिवाली हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। लोग एक-दो दिन से ही Diwali की तैयारियां करने में जुट जाते हैं।
खासकर यह त्यौहार घर के बच्चो के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें माता-पिता की तरफ से Gifts मिलते हैं और साथ ही मिठाईयां खाने को मिलते हैं। दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
कुछ लोग अपने दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को WhatApp, Facebook और सोशल नेटवर्किंग Website पर अपने Best Diwali Wishes in Hindi भेजते हैं और उन्हें भी वापस उनसे Greetings मिलती है।
शुभकामनाएं। प्रति वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते रहते हैं। दिवाली हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। लोग एक-दो दिन से ही Diwali की तैयारियां करने में जुट जाते हैं।
खासकर यह त्यौहार घर के बच्चो के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें माता-पिता की तरफ से Gifts मिलते हैं और साथ ही मिठाईयां खाने को मिलते हैं। दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
कुछ लोग अपने दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को WhatApp, Facebook और सोशल नेटवर्किंग Website पर अपने Best Diwali Wishes in Hindi भेजते हैं और उन्हें भी वापस उनसे Greetings मिलती है।
Answered by
23
पश्चिम विहार
नई दिल्ली- 110084
12.09.2019
प्रिय सहेली नीतू,
मैं आशा करती हूँ कि तुम अच्छी होगी मैंने यह पत्र इसलिए लिखा है ताकि मैं तुम्हें दिवाली कीबहुत-बहुत शुभकामनाएं दे सकूं I इस बार मैं तुम्हारे साथ दीवाली मनाने घर नहीं आ पाऊँगी इसलिए पत्र के जरिए शुभकामनाएं भेज रही हूँ I तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं Iआशा करती हूँ यह दिवाली तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर देl
अपने माता पिता को मेरा नमस्कार देना
तुम्हारी प्रिय सखी नेहा
Similar questions