Hindi, asked by irafathima5361, 11 months ago

Apne mitra ko Durga pr nimantran patra

Answers

Answered by Anonymous
6

Hola Students ✌️

प्रिय आयुष

आशा करता हूं कि तुम्हारे यहां सब सब कुशल होगा और तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । मेरा इस पत्र को लिखने का एक ही कारण है कि तुम्हें इस बार आमंत्रित करना। 1 सप्ताह बाद दशहरा है और मैंने 1 महीने पहले भी तुम्हें कॉल पर कहा था की तुम इस बार मेरे यहां दशहरा मनाने आओगे , तो तुमने कहा था ठीक है । जब समय आएगा तब देखा जाएगा।

अब लगभग 1 सप्ताह का समय बचा है। इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं कि तुम यहां पर मेरे घर में पधारो । ताकि हम साथ में मिलकर दशहरा मना सकें। और खूब मौज मस्ती कर सके। हम दोनों मिलकर मेले देखने जाएंगे और दुर्गा माता का दर्शन करने भी। मुझे विश्वास है कि तुम मदद नहीं करोगे और इस पत्र के पढ़ने के बाद तुम अपना सामान बांधोगे और बस पकड़कर मेरे यहां आ जाओगे। तुम्हारा यहां आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी। शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

आचार्य निशांत पाणिनि ।

_____________________________

Thanks a lot...

Answered by justinbaijuabraham
0

Answer:i dont have hindi keyboard

Explanation:

Similar questions