Hindi, asked by ankurpanwar227, 11 months ago

Apne Mitra ko football Pratiyogita Mein Pratham Sthan aane par Ek Badhai Patra

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

प्रिय अनुराग

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । मैं यह पत्र बहुत प्रसंता के साथ लिख रहा हूं कि तुम अपने विद्यालय में फुटबॉल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए । जब हमें यह खबर मिली तब हम सब बहुत खुश हुए । हमने पहले भी तुम्हारे लिए भगवान से प्रार्थना किया कि तुम और तुम्हारी टीम फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम आओ ।

और हमारे प्रार्थना और तुम्हारे। कड़ी मेहनत और लगन ने तुम्हें प्रथम स्थान दिलवा दिया‌‌ ।‌ इसके लिए मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां । इसी तरह और मेहनत करते रहो और ऊंचाइयां छूते रहो । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

आशीष गर्ग

Similar questions