Hindi, asked by premlatakaushik32, 1 year ago

Apne Mitra ko Hisar aane ka nimantran dete Hue Patra​

Answers

Answered by shishir303
10

        अपने मित्र को हिसार आने के लिये निमंत्रण देने का पत्र

                                                                       दिनांक –  20 मई 2019

प्रिय मित्र अरुण,

                  सप्रेम स्नेह

मै यहां पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम कैसे हो? तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ चल रही होंगी। तुमने अपने पत्र में लिखा था कि तुम इस गर्मियों की छुट्टियों में कहीं नही गये हो, मैं भी इन छुट्टियों में कहीं नही गया हूँ। मेरे मन में एक आयडिया आया है कि क्यों न तुम यहाँ हिसार आ जाओ। कुछ दिन यहाँ पर मेरे साथ मेरे घर पर बिताओ। बड़ा मजा आयेगा। मैंने अपने मम्मी-पापा से बात कर ली है और वो भी तुम्हारे यहाँ पर आने के लिये उत्सुक हैं। पिछले साल मैं तुम्हारे घर सोनीपत आया था। इस बार तुम्हे मेरे घर हिसार आना ही पड़ेगा। मैं तुम्हें हिसार आने का आमंत्रण देता हूँ। आंटी-अंकल से बात करके पत्र द्वारा मुझे आने की तारीख बता देना। मैं तुम्हे लेने बस अड्डे पर आ जाऊंगा। अंकल-आंटी को प्रणाम।

तुम्हारा दोस्त...

विमल दहिया

हिसार (हरियाणा)

Answered by sharath80
2

Answer:

nice one bro

keep going

Similar questions