Hindi, asked by afras5831, 1 year ago

Apne mitra ko janmdin per badhai dene ke liye patra

Answers

Answered by Human100
37

Answer:

27, प्रताप नगर,

आगरा (उ॰ प्र॰)

दिनांक : 20.09.2015

मित्रवर सतीश,

सप्रेम नमस्ते ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे |

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

विनोद

Answered by katniss22
33

Answer:

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

दिनांक: 10 अक्टूबर 2019

प्रिय मित्र,

आज तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर, तुम्हें ढेर सारी बधाइयाँ और बहुत सारा प्यार।

मुझे अफसोस है की मैं अपनी परीक्षा के कारण तुम्हारा जन्मदिन इस वर्ष तुम्हारे साथ नहीं मना सकता परंतु परीक्षा समाप्त होते ही हम ज़रूर मिलेंगे। आशा है आज के दिन भगवान तुम्हें वह सभी खुशियाँ दे जिनके तुम हकदार हो।

अपने जन्मदिन के मौके पर खूब मज़े करो और सदैव खुश रहो। माँ-पापा की तरफ से आशीर्वाद। अंकल-आंटी जी को नमस्ते।

तुम्हारा प्रिय मित्र

क.ख.ग

Similar questions