Hindi, asked by anjanapapneja43, 10 months ago

Apne Mitra ko online class ki mahatva batate Hue Patra in Hindi​

Answers

Answered by Priatouri
96

मित्र को पत्र।

Explanation:

बी ब्लॉक,

जनकपुरी

नई दिल्ली

12.07.2020

प्रिय मित्र राघव,

मैं आशा करता हूँ कि तुम वहां कुशल मंगल होगे। मैं भी यहां कुशल मंगल हूँ। मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने हमारे जीवन में ऑनलाइन कक्षाओं के महत्व के बारे में पूछा था। ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से बच्चे घर बैठे अपने विद्यालय के पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते हैं। इस महामारी के समय जब कोई भी विद्यालय नहीं खोला जा सकता बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को बराबर पढ़ाया गया। ऑनलाइन कक्षाओं के होते ही हमारी ऑफलाइन कक्षाओं की पढ़ाई नहीं रुकी अन्यथा सभी विद्यार्थियों का यह संपूर्ण वर्ष व्यर्थ जाता और उन्हें भविष्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। ऑनलाइन कक्षाओं में, जो बच्चे विद्यालय जाकर हिचकिचाहट के कारण अध्यापकों से विचार-विमर्श नहीं कर पाते, आसानी से अपनी सभी छोटी बड़ी समस्याओं को अध्यापक से पूछ सकते हैं। इसीलिए ऑनलाइन शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। आशा करता हूँ तुम्हें ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पता चल गया होगा।

तुम्हारा मित्र

रघु।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10720246

Answered by Sukhjitkaur2006
32

Answer:

I hope this help you.

Best of luck

Attachments:
Similar questions