Apne Mitra ko Pariksha Mein Pratham Sthan prapt karne dene ki Badhai dete Hue Patra likhe Hindi mein
Answers
परीक्षा भवन
दिल्ली
प्रिय मित्र ।
तुम कैसे हो मित्र । कई दिनों से कोई पत्र नही आया तुमारा । तुमारी pariskha नजदीक है । तुमने आचे नंबर लानी हैं ।ताकि तुमरे माता पिता तुमरे प गर्व करे। और तुमरे
Answer:
Explanation:
Xx
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 15.3.2020
प्रिय मनोज,
सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला।
हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो और अपना जीवन उज्जवल बनाओ।
तुम्हारे माता-पिता को भी इस बात से बहुत खुशी मिली होगी। उनको मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
Xx