apne mitra ko patra ka mahatva samajate hue patra likhiye
Answers
अपने मित्र को पत्र का महत्व समझाते हुए पत्र लिखिए|
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय ज्योति ,
हेल्लो ज्योति आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। आज हमारें स्कूल में बहार से कुछ लोग आए थे उन लोगों ने हमें पत्र का महत्व बताया और भी बाते बताई| मैं इस पत्र के द्वारा पत्र का महत्व तुम्हें बताना चाहती हूं| पत्र जिसे हम पहले जमानें में चिढ़ी कहते थे| एक दुसरे का हल चाल पूछने के लिए पत्र लिखते और फ़िर काफ़ी दिनों तक उस पत्र क जवाब का इंतजार करते थे | पत्र में सब कुछ लिख सकते थे दिल खोल के |
पत्र द्वारा भेजा गया संदेश में अलग से प्यार होता था, सम्मान होता था| यह पत्र सालो साल हमारे पास रहते है तथा कभी भी हम इन्हें बैठकर वापस पढ़कर पुरानीबातें याद कर सकते है|
पत्र को यादों के तोर पे रख सकते थे| अब तो ये सब खत्म होता आ रहा है आजकल के इस आधुनिक ज़माने में फ़ोन तथा इंटरनेट ने सब बदल दिया | पर याद रखना पुरानी चीज़े हमेशा दिल में रहती है | अब तुम मुझें पत्र लिखना |
तुम्हारीं सहेली,
रमा|
Explanation:
I HOPE THIS WILL USEFUL TO U