Hindi, asked by dollyyadav4202, 4 months ago

Apne mitra ko patra likhar use apne vidhyalaya ki vishehtaye bataiye

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

प्रिय सलीम

सप्रेम नमस्कार !

आशा है की तुम कुशल होंगे। मैंने डी।ए।वी। स्कूल, दिल्ली में प्रवेश लिया है। यह स्कूल अपने-आप में विशेष है। इसका भवन बहुत सुंदर तथा भव्य है। हरे प्रांगण से घिरा इसका साफ-सुथरा मजबूत भवन मन मोह लेता है।

विद्यालय में लगभग 2000 बच्चे पढ़ते हैं। प्राचार्या का नाम है श्रीमती आर्या। वे अत्यंत विदुषी, कुशल तथा स्नेही महिला हैं। वे दिन-रात स्कूल की उन्नति की चिंता किया करती हैं। कभी-कभी तो वे विद्यालय के प्रवेश-द्वार पर बच्चों को स्नेह से निहारती रहती हैं।

मेरे विद्यालय का अनुशासन बहुत कठोर है। बच्चे अपने अध्यापकों का सम्मान करते हैं। सुबह प्रार्थना हमारे कमरों में ही हो जाती है। इस विद्यालय में खेल, मनोरंजन तथा बौद्धिक विकास की सारी व्यवस्थाएँ हैं। इंडोर गेम्स के लिए बहुत सुसज्जित हॉल है। यहाँ का पुस्तकालय और कला-कक्ष दर्शनीय है। और भी कितनी विशेषताएँ हैं। मैं यहाँ बहन प्रसन्न हूँ। और बातें बाद में लिखेंगा।

तुम्हारा

तुषार

MARK BRAINLIEST

Similar questions