Science, asked by vasu2771, 1 year ago

apne mitra ko patra likhia ki aapne apni garmiyon ki chuttiyan kese bitae?

Answers

Answered by Nathawat04
4

३४ /७८

गोवा-४५६७८९


प्रिय मित्र,


तुम कैसे हो? मैं, तुम्हें इस पत्र के माध्यम से अपनी गर्मी के छुट्टियों के विषय में बताने जा रहा हूं। जिसमें मैं अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया भ्रमण करने गया था।


सचमुच यह मेरा पहला विदेश यात्रा था और पहला यात्रा इतना यादगार होगा इसका मैंने कल्पना भी कभी नहीं किया था। वहां काम मैलबरन शहर बहुत पसंद आया मुझे।


हम सिडनी स्टेडियम भी ग ए थे। वहां का जू भी काफ़ी सुंदर एवं साफ़ सुथरा था। सचमुच इतना सुंदर स्थान मैंने कभी नहीं देखा।


मैं वहां से तुम्हारे लिए चाकलेट और सेंट लाया हूं जो मैं इस पत्र के साथ तुमको भेज रहा हूं।


तुम्हारा रvi

Similar questions