Hindi, asked by king6091, 1 year ago

Apne Mitra ko Patra likhiye Jisme Hindi ka mahatva aur Labh Bataye gaye ho​

Answers

Answered by Anonymous
261

Answer:

प्रिय मित्र,

मै यहाँ कुशल हु और आशा है की तुम भी वह कुशल हो.इस पात्र के माद्यम से मै तुम्हे हिंदी भाषा का महत्त्व बताना चाहती हु.

हिंदी भारत देश का राष्ट्रिय भाषा है.हर साल सितम्बर १४ को हिंदी दिवस मनाया जाता है.भारत देश मे अत्यधिक लोग हिंदी बोलते है.अगर हम हिंदी बोल सकते है तो सारे भारत मे कही भी घूम सकते है.हिंदी सिर्फ भारत मे ही नहीं नेपाल, इंडोनेशिया, चीन इत्यादि देशो मे भी बोले जाते है.आज हिंदी अंतर्जातीय स्तर पर है.यही नहीं स्वतन्त्र उद्यम के समय सब भारतीयों को एक सूत्र मे बांधने मे हिंदी का बड़ा महत्त्व था.देश के लेखको ने हिंदी के ऊपर कई गीत और रचनाएँ लिखी है जिसमे एक हैं ””’ हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तान हमारा ””’ ये शब्द देश की शान में लिखे गए हैं और हमें गर्व महसूस कराते हैं. अपने अन्दर और दिलो दिमाग में यह सोच होनी चाहिए की ”’ पहले अपना देश आता हैं बाद में दूसरा देश आता हैं ”’  

आशा है को तुमने हिंदी भहा का महत्त्व ामाज लिया. माता पिता को मेरे प्रणाम.

✨Hope it will help you.✨

Answered by ranjanaranisingh32
39

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ कुशल हु । आशा करती हूं कि तुम भी कुशल होगी।

मुझे तुम्हारा पत्र मिला। जिसे पढ कर खुशी हुई। पता है मुझे हिंदी भाषण के लिए पुरस्कार मिला था। मैंने हिंदी की महत्वा पर स्कूल मेंसबके समक्ष भाषण प्रस्तुत किया था। जिसे सुनकर शिक्षक बहुत ज्यादा खुश हुए थे। सब ने मेरी प्रसानाश की।

और तुम भारत कब आ रही हो। मुझे पत्र जरूर लिखना ।

बड़ौ को प्रणाम । छोटो को सुभ प्यार।

तुम्हारी प्रिय मित्र

(enter your name)

Hope it is helpful

Similar questions